
Namaste Trump, सत्यकेतन समाचार : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत के लिए अहमदाबाद पूरी तरह से तैयार है। 24 फरवरी को डोनाल्ड ट्रंप भारत पहुंचेंगे और दो दिन तक यहां पर ही रहेंगे। इस दौरे पर सबसे आकर्षक इवेंट अहमदाबाद में होने जा रहा है, जहां पर दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का अमेरिकी राष्ट्रपति उद्घाटन करेंगे। मोटेरा स्टेडियम में अब डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं, जहां पर ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम होगा।

Namaste Trump : एक लाख से अधिक लोग होंगे शामिल
अहमदाबाद में होने वाला कार्यक्रम पहले ‘केम छो ट्रंप’ के नाम से आयोजित होने वाला था, लेकिन अब इसे नमस्ते ट्रंप कर दिया गया है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप शामिल होंगे। बीते साल जिस तरह अमेरिका में हाउडी मोदी कार्यक्रम हुआ था, उसी तरह ये कार्यक्रम होगा।

इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, ताकि अमेरिका और भारत में ‘पीपल टु पीपल’ कनेक्ट को बढ़ावा दिया जा सके। इस स्टेडियम की क्षमता सवा लाख तक बताई जा रही है, ऐसे में नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम में एक लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है।
बीते दिनों बीसीसीआई के सेक्रेटरी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह ने भी मोटेरा स्टेडियम पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया था। बता दें कि एयरपोर्ट से स्टेडियम के रास्ते में जो झुग्गियां पड़ती हैं, उन्हें छुपाने के लिए दीवार बनाई जा रही है जिसपर विवाद भी हुआ है। प्रशासन की ओर से कुछ झुग्गियों वालों को खाली करने का आदेश भी दिया गया है।

अमिताभ-सोनम हो सकते हैं मेहमान
भारत सरकार की ओर से इस कार्यक्रम को बड़ा बनाने की तैयारियां चल रही हैं। खबरों की मानें तो नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम के लिए बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों को भी न्योता दिया गया है। इनमें महानायक अमिताभ बच्चन, सोनम कपूर समेत अन्य हस्तियों को न्योता दिया जा सकता है।
डोनाल्ड ट्रंप के दौरे से पहले अहमदाबाद की सड़कों पर ‘नमस्ते ट्रंप’ इवेंट के पोस्टर लगने शुरू हो गए हैं। जिसमें भारत-अमेरिका की दोस्ती को दिखाया गया है, पोस्टरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप की तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया है।
http://l1e.d8f.myftpupload.com/namaste-trump-show-airmen-are-covering-the-slums-falling-in-the-middle-of-the-stadium/