नई दिल्ली सत्यकेतन समाचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को प्लास्टिक प्रदूषण से मुक्त करने की देश की जनता और खासतौर पर दुकानदारों-व्यापारियों से इस दिशा में योगदान देने की अपील की थी. देश को प्लास्टिक कचरे से मुक्त करने के अभियान की शुरूआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती 02 अक्टूबर से एक साथ पूरे देश में शुरु किया गया था।
अभियान के तहत दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 15 में स्थित निगम विद्यालय के सभी अध्यापकों ने “प्लास्टिक को कहें ना” अभियान के तहत एक सराहनीय पहल की है सभी अध्यापकों ने अपने पास से पूरे विद्यालय के बच्चों को स्टील के लंच बॉक्स वितरित किए। इस मौके पर पूर्व महापौर प्रीति अग्रवाल ने भी बच्चों को लंच बॉक्स दिए और छात्रों के उपयोग को हतोत्साहित करने व नागरिकों को प्लास्टिक के दुश प्रभावों के बारें में जागरूक करते हुए भारत को प्लास्टिक मुक्त बनाने का संकल्प भी दिलाया।