
Delhi Bhajanpura, सत्यकेतन समाचार : दिल्ली के भजनपुरा (Bhajanpura) इलाके के सी ब्लॉक में एक मकान के अंदर एक ही परिवार के 5 लोगों के शव बरामद हुए हैं। पुलिस के मुताबिक उन्हें करीब 11:30 बजे सूचना मिली कि एक मकान के अंदर से बदबू आ रही है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो घर का मेन गेट बाहर से लॉक मिला और पीछे का दरवाजा अंदर से लॉक था। पुलिस अंदर पहुंची तो देखा कि वहां पांच लोगों के सड़े-गले शव पड़े हैं। जिनके शव बरामद हुए हैं उनमें 43 साल के शंभूनाथ, उनकी 38 साल की पत्नी सुनीता, 16 साल की बेटी कोमल और 14 साल के बेटे सचिन और 12 साल के बेटे शिवम शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक शवों की हालत देखकर ऐसा लग रहा है कि इनकी मौत 4-5 दिन पहले ही हो चुकी थी।

शुरुआती जांच में घर में लूटपाट जैसी कोई बात सामने नहीं आयी है। पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में ये मामला आत्महत्या का लग रहा है। शम्भूनाथ इस मकान में 6 महीने पहले ही किराए पर आए थे और ई रिक्शा चलाते थे।