Bareilly: बरेली ने आखिरकार 54 साल में फिल्म अदाकारा साधना का वह झुमका, जो बरेली के बाजार में खो गया था, उसे तलाश लिया गया है। 1966 में राज खोसला के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मेरा साया’ का ‘झुमका गिरा रे’ लोगों के बीच काफी चर्चित हुआ था। इसी गाने की याद में बरेली में एक झुमका तिराहा बनाया गया है। ‘मेरा साया’ फिल्म में सुनील दत्त और साधना ने मुख्य भूमिका निभाई थी और इस चर्चित गीत को आशा भोसले ने गाया था।
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले स्थित एनएच 24 का जीरो पॉइंट अब लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। इसकी वजह है यहां बनाया गया झुमका तिराहा। इस तिराहे से गुजरने वाले लोग खास झुमके को देख उसकी तस्वीर लेने से खुद को नहीं रोक पाते हैं। यहां कोई झुमके के साथ सेल्फी लेता है तो कोई इसकी अलग-अलग तस्वीरें अपने कैमरे में कैद करता है।
‘मेरा साया’ फिल्म की सिल्वर जुबली पर इस खास झुमके का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। कहा जाता है कि बीडीए के पास इस झुमके को बनाने के लिए पर्याप्त पैसा नहीं था तो बरेली के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. केशव ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया। इसके बाद शनिवार को इस तिराहे का उद्घाटन कर दिया गया। बरेली रेंज के डीआईजी राजेश पांडेय ने कहा मेरी बरेली में पोस्टिंग के साथ मित्रों-शुभचिंतकों द्वारा हंसी-मजाक में हमेशा कहा जाता था कि झुमका मिला या नहीं। आज बरेली का झुमका मिल गया।
लखनऊ-दिल्ली हाइवे पर बरेली शहर के प्रवेश मार्ग पर स्थित परसाखेड़ा चौराहे पर आज झुमका स्थापित किया गया और इसका नाम झुमका तिराहा रखा गया। झुमका गिरा रे…और मशहूर हो गया बरेली बॉलिवुड एक्ट्रेस साधना ने ‘झुमका गिरा रे, बरेली के बाजार में’ गीत को इतनी बखूबी निभाया था कि यह लोगों के बीच चर्चा में आ गया। अब बरेली और झुमका एक दूसरे की पहचान बन गए हैं।