पीएम मोदी ने सागर और मां प्रकृति को किया प्रणाम, लिखी भावुक कविता

पीएम मोदी ने सागर और मां प्रकृति को किया प्रणाम, लिखी भावुक कविता

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के तट पर टहलते-टहलते वह भावुक हो गए और उन्‍होंने सागर और उसके गुणों पर एक कविता की रचना कर डाली। पीएम मोदी दूसरे भारत-चीन अनौपचारिक शिखर सम्‍मेलन के लिए चेन्‍नई के महाबलीपुरम में थे।
‘हे सागर तुम्‍हे प्रणाम’ शीर्षक वाली यह कविता समुद्र के साथ प्रधानमंत्री के निजी भावनात्‍मक संबंध को बयान करती है। प्रधानमंत्री ने अपने निजी ट्वीटर हैंडल @narendramodi पर यह कविता जनता के साथ साझा की है। कल महाबलीपुरम में सवेरे तट पर टहलते-टहलते सागर से संवाद करने में खो गया। ये संवाद मेरा भाव-विश्व है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *