खास बातें
- दिल्ली में विधानसभा चुनावों के लिए समाप्त हुए मतदान
- मतदान खत्म होने के साथ ही एग्जिट पोल के आंकड़े आए सामने
- लगभग सभी एग्जिट पोल में AAP को स्पष्ट बहुमत के संकेत
नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार: Poll of Exit Polls: दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए मतदान समाप्त
एग्जिट पोल के आंकड़े भी आने शुरू हो गए हैं। एनडीटीवी के पोल ऑफ एग्जिट पोल्स के जरिए आप सभी मीडिया हाउसेज के एग्जिट पोल (Exit Poll) एक साथ देख सकते हैं। पोल ऑफ एग्जिट पोल के अनुसार आम आदमी पार्टी को 56 सीटों पर जीत मिल सकती है, तो वहीं बीजेपी के खाते में 14 सीटें आने की संभावना है। इसके अलावा कांग्रेस की झोली में एक भी सीट आना मुश्किल नजर आ रहा है। टाइम्स नाउ के एग्जिट पोल के अनुसार दिल्ली की 70 सीटों में से आम आदमी पार्टी को 47 सीटें मिल सकती हैं जबकि बीजेपी को 23 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं टीवी 9 भारतवर्ष-सिसेरो के एग्जिट पोल (Exit Poll) के अनुसार आम आदमी पार्टी 52-64 सीटें जीत सकती है जबकि बीजेपी को 6-16 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है तो वहीं कांग्रेस को भी 0-2 सीटें मिलने का अनुमान है।