सत्यकेतन समाचार: दिल्ली देहात के गांवों व अनाधिकृत कालोनियों में चल रहे गोदामों व लघु उद्योगों, फैक्ट्यिों में सिलिंग के खिलाफ दिल्ली देहात के पूंठ कलां गांव में 22 गांवों के प्रमुख लोगों की महापंचायत हुई जिसमें सर्वसमिति से प्रस्ताव लाया गया कि बगैर प्रदूषण की फैक्ट्यिों व गोदामों को सरकार सिलिंग के दायरे से बाहर कर इन गांवों में इनको चलाने के लिए विशेष कानून बनाए जिस प्रकार पुरानी दिल्ली-6 को विशेष दर्जा प्राप्त है, उसी प्रकार यहां भी कानून बनाकर सरकार इन क्षेत्रों में बेरोजगारी को रोके, वहीं पंचायत में फैसला हुआ कि हम सभी एकजूटता के साथ प्रदूषण वाले उद्योगों के खिलाफ हैं, लेकिन इनकी आड़ में औरों को परेशान नहीं किया जाना चाहिए। पिछले दिनों पंचायत के प्रतिनिधि भाजपा संगठन मंत्री सिद्धार्थन से मिल कर इसपर ठोस नीति बनाने की मांग कर चुके हैं।
वहीं उत्तरी दिल्ली के महापौर व स्थायी समिति के अध्यक्ष ने अपने पार्षदों के साथ पहुंच कर इसमें उत्तरी दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति से लेकर निगम के हाउस में भी इनको बचाने व चलाने का प्रस्ताव लाने का आश्वासन दिया, इसके साथ ही प्रदूषण रहित फैक्ट्यिों व गोदामों की सिलिंग को रोकने का प्रयास किया जाएगा ।