सत्यकेतन समाचार: उत्तरी दिल्ली नगर निगम में स्थायी समिति के अध्यक्ष, जय प्रकाश ने बताया कि आज उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने देहात महापंचायत नाम से ग्रामीण क्षेत्र कि समस्याओं के समाधान हेतु जनता दरबार लगाया। इस अवसर पर उत्तरी दिल्ली के महापौर, अवतार सिंह, नरेला वार्ड समिति के अध्यक्ष, सुुनित चौहान, रोहिणी वार्ड समिति के अध्यक्ष, मनीष चौधरी, रोहिणी क्षेत्र व नरेला क्षेत्र के पार्षदो के साथ-साथ 40 गांवो के नागरिक उपस्थित रहे।
जय प्रकाश ने बताया कि क्षेत्र से बडी संख्या में नागरिकों ने शिकायतें दर्ज कराई जिनमें पार्कों की सफाई, बागवानी, सडकों के गड्ढें एवं टूटी सड़कों को ठीक कराना, नालों की सफाई एवं नालों को कवर कराना प्रमुख थीं। इलाकों में डेंगू-मलेरिया से रोकथाम के लिए फॉगिंग करने, पानी,सीवर एवं नालियों की समस्या से निपटने की थीं। उन्होंने बताया कि इन शिकायतों से जल्द से जल्द निपटने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए है और नागरिकों को भरोसा दिलाया कि सभी शिकायतों का जल्द से जल्द निराकरण किया जाएगा तथा शिकायतकर्ता को कार्यवाई की रिपोर्ट दी जायेगी।