सत्यकेतन समाचार : दिल्ली के भजनपुरा में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां एक कोचिंग सेंटर की इमारत भर-भराकर गिर गई, जिसमें 5 छात्रों की मौत हो गई है। दिल्ली दमकल सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि इमारत में एक कोचिंग सेंटर चल रहा था। मलबे में कुछ छात्रों के फंसे होने का अंदेशा है।
अधिकारी ने बताया कि दमकल को शाम करीब साढ़े चार बजे सूचना मिली। इसके बाद दमकल की सात गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है। उन्होंने बताया कि बचाव कार्य चल रहा है। घटना के अधिक विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है।
भजनपुरा में यह इमारत निर्माणाधीन बताई जा रही है। इसी इमारत की छत गिरी है। इस इमारत के ग्राउंट फ्लोर पर शंकर इंस्टीट्यूट है। हादसे के वक़्त इंस्टीट्यूट में बच्चे पढ़ाई कर रहे थे, कुछ बच्चे मलबे में दब गए थे। ताजा जानकारी के अनुसार दमकलकर्मियों ने चार से पांच बच्चों को मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया है। शुक्र है कि बच्चों को मामूली चोट लगी है।