Sanger case : तीस हजारी कोर्ट में सुनवाई से पहले डॉ. प्रशांत की मौत

Sanger case : तीस हजारी कोर्ट में सुनवाई से पहले डॉ. प्रशांत की मौत

Sanger case: Dr Prashant dies before hearing in Tis Hazari Court
Sanger case: Dr Prashant dies before hearing in Tis Hazari Court

Sanger case : उन्नाव रेप केस पीड़िता के पिता का इलाज करने वाले डॉक्टर प्रशांत उपाध्याय की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। डॉक्टर प्रशांत उपाध्याय ही वो डॉक्टर हैं जिन्होंने उन्नाव रेप केस की पीड़िता के पिता का इलाज किया था। रेप केस पीड़िता के पिता को मारपीट के बाद जिला अस्पताल लाया गया था। डॉक्टर प्रशांत उपाध्याय ही इमरजेंसी में थे और इन्होंने ही पीड़िता के पिता को जेल भेज दिया था।

घायल वकील की रिपोर्ट AIIMS में पेश

पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर(Sanger) के खिलाफ उन्नाव रेप मामले में ट्रक की टक्कर से घायल वकील महेंद्र सिंह की सेहत की रिपोर्ट एम्स ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल कर दी।

यह भी पढ़े : Amit Shah का कांग्रेस पर निशाना, हम नागरिकता देकर ही दम लेंगे

महेंद्र सिंह की सेहत की रिपोर्ट में कहा गया कि महेंद्र सिंह का इलाज पूरा हो चुका है। कोर्ट ने महेंद्र सिंह के परिवार वालों को कहा है कि वो उन्हें कहीं और ले जाकर इलाज कराना चाहते हैं तो ले जा सकते हैं।

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर(Sanger ) को 2017 के उन्नाव रेप मामले में पिछले महीने दिल्ली की एक अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई। कोर्ट ने सेंगर(Sanger ) पर 25 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया। इसमें से 10 लाख रुपये पीड़िता को दिए जाएंगे और 15 लाख रुपये अभियोजन को मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *