केजरीवाल सरकार आसमान छूती प्याज की कीमत से परेशान दिल्ली के लोगों को कल से राहत देने जा रही है। इसकी जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को बताया कि दिल्ली सरकार शनिवार से 23 रुपये 90 पैसे प्रति किलो प्याज बेचेगी। उन्होंने कहा कि पूरे देश में प्याज बहुत महंगा हो गया है। इसे देखते हुए दिल्ली सरकार लोगों को सस्ते दर पर प्याज देने का फैसला किया है।
दिल्ली सचिवालय में आयोजित प्रेसवार्ता में केजरीवाल ने कहा एक आदमी एक बार में 5 किलो प्याज खरीद सकेगा। प्याज की बिक्री 400 राशन की दुकानों और 70 मोबाइल वैन से शुरू से की जाएगी। कल से ही लोगों को 23 रुपये 90 पैसे प्रति किलो की दर प्याज मिलना शुरू हो जाएगा।