बहालगढ़- कौशल विकास के क्षेत्र में पिछले तीन दशकों से निरंतर कार्य कर रही संस्था आईसेक्ट द्वारा देशव्यापी कौशल विकास यात्रा का आयोजन 16 सितंबर से किया जा रहा हैं। देश के 15 राज्यों के 200 जिलों में संचालित की जा रही यह विकास यात्रा जहां भी पहुंच रही है भारी संख्या में लोगों का समर्थन प्राप्त कर रही हैं। इसी कड़ी में आईसेक्ट कौशल विकास यात्रा बहालगढ़ के यूनिक टैक्निकल इंस्टिट्यूट में आईसेक्ट कौशल विकास यात्रा के पहुंचने पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान यूनिक टैक्निकल इंस्टिट्यूट के डॉयरेक्टर मनीष आर्य ने टीम का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर साइनस्टार टेक्निकल इंस्टिट्यूट के डॉयरेक्टर सुरेन्द्र कुमार ढाढा, यूनिक टैक्निकल इंस्टिट्यूट के डॉयरेक्टर मनीष आर्य एवं प्रिंसिपल मनीषा एवं सेन्टर हेड ममता एवं कम्प्यूटर अध्यापक विकास कुमार पंडित एवं विकास तोमर व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें। इस मौके पर मनीष आर्य ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा समाज तेजी से आधुनिक होता जा रहा है जिसके कारण जहां पहले पांच लोगों की आवश्यकता थी अब एक व्यक्ति से वहां काम चल रहा हैं। भविष्य में वहीं व्यक्ति रोजगार प्राप्त करने में सक्षम होगा जो कि अपनी हुनर को कौशल में बदल सकेगा। लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए कुछ इसी प्रकार के प्रयास आईसेक्ट व यूनिक टैक्निकल इंस्टिट्यूट कर रहा है। इस अवसर पर भारी संख्या में आए हुए बच्चों को ऑनलाइन टोल भुगतान, रोजगार पोर्टल, बैंकिंग आदि विभिन्न भविष्य के अपार संभावनाओं के बारे में भी जागरूक किया गया।