पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ मीडिया से बातचीत के दौरान पाकिस्तान का कश्मीर को लेकर चल रहा प्रोपगेंडा सबके सामने उजागर हो गया। बातचीत के दौरान पाकिस्तानी पत्रकार ट्रम्प से बार-बार कश्मीर को लेकर सवाल पूछ रहे था। इससे खीज कर ट्रंप ने पाकिस्तानी पत्रकारों को जमकर झिड़क दिया। एक बार तो एक पत्रकार से ट्रंप ने यहां तक कह दिया कि क्या वह पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा है।
अंत में ट्रम्प ने कश्मीर पर पाकिस्तानी पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में खान से पूछा, ‘आपको इन जैसे पत्रकार कहां से मिलते हैं।’ अपने आप को कश्मीरियों का दूत घोषित कर चुके खान ने रविवार को अमेरिकी सांसदों, विद्वानों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और मीडिया को भारत द्वारा पांच अगस्त को जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने के नतीजों के बारे में बताया था।
इससे पहले, अपने आप को ‘बहुत अच्छा पंच’ बताते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को कहा कि वह कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान और भारत के बीच मध्यस्थता के लिए तैयार हैं लेकिन दोनों पक्षों को इस पर सहमत होना होगा।ट्रम्प ने यहां संयुक्त राष्ट्र महासभा के इतर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ बैठक के दौरान ये टिप्पणियां की।
उन्होंने कश्मीर मुद्दे को लंबे समय से चल रहा ‘‘जटिल’’ मामला बताते हुए कहा, ‘‘अगर मैं मदद कर सकता हूं तो मैं जरूर मदद करूंगा।’ उन्होंने ह्यूस्टन में ‘हाउडी, मोदी’ रैली में भाग लेने के एक दिन बाद कहा, ‘‘अगर दोनों (पाकिस्तान और भारत) चाहते हैं तो मैं यह करने के लिए तैयार हूं।’ ह्यूस्टन में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा किया था और आतंकवाद पर लड़ाई पर करीबी मित्रता तथा साझा दूरदृष्टि दर्शायी थी। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘किसी भी समय मैं एक बहुत अच्छा मध्यस्थ साबित होऊंगा।