सत्यकेतन समाचार। नई दिल्ली से लखनऊ के बीच सप्ताह में छह दिन चलने वाली तेजस एक्सप्रेस का शुभारंभ 4 अक्टूबर को लखनऊ से होगा। जबकि नई दिल्ली से 5 अक्टूबर को चलेगी। (IRCTC) के अनुसार 5 अक्टूबर से 20 नवम्बर तक नई दिल्ली से लखनऊ के बीच 2298 यात्रियों ने जबकि लखनऊ से नई दिल्ली के बीच 6 अक्तूबर से 20 नवम्बर तक 1125 यात्री बुकिंग करा चुके है।
दीवाली को देखते हुए 23 और 26 अक्तूबर के बीच अधिक यात्रियों ने बुकिंग कराई है। 82502/82501 नई दिल्ली-लखनऊ नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में बाकि अन्य दिन चलेगी। 82502 नई दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस की नियमित सेवा 5 अक्तूबर से प्रारम्भ होगी।
ट्रेन नई दिल्ली से दोपहर 03:35 बजे प्रस्थान करके उसी दिन रात्रि 10:05 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वापसी दिशा में 82501 लखनऊ (पूर्वोत्तर रेलवे) नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस 6 अक्टूबर को लखनऊ से सुबह 06:10 बजे प्रस्थान करके उसी दिन दोपहर 12:25 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।