नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष लोकसभाध्यक्ष ओम बिरला ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पुनः स्मरण पत्र भेजकर उनके अपने संसदीय क्षेत्र कोटा के जेके लोन मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में शिशुओं की असमय मृत्यु की प्रतिदिन बढती संख्या को देखते हुए संवेदनशीलता के साथ चिकित्सा सुविधाओं के मजबूत बनाने के लिये आग्रह किया है।
वही केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ.हर्ष वर्धन ने भी नई दिल्ली में संवाददाताओं से बात करते हुए कोटा अस्पताल में बड़ी संख्या में हुई बच्चों की मौत पर गहरी चिंता जताई है और कहा है कि चिकित्सा व्यवस्थाओं में मौजूद कमियां ‘आई -ओपनर’ हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार को सभी पक्षों से बात कर तत्काल सभी कमियों को दूर करना चाहिए। डॉ .हर्ष वर्धन ने बताया कि मैंने इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री जी को पत्र लिख व फ़ोन पर बात कर केन्द्र से हर संभव मदद का भरोसा दिया है।
हम मदद के लिए बाल विशेषज्ञों का एक दल भी कोटा भेज रहे हैं। मुख्यमंत्री से फ़ोन पर हुई वार्ता में डॉ.हर्ष वर्धन ने उन्हें अवगत करवाया कि नैशनल हेल्थ मिशन के अन्तर्गत वर्ष 2019-20 के लिए जे के लोन हॉस्पिटल को 91.7 लाख रु. की राशि उपलब्ध करवाई गई है। इसी प्रकार राजस्थान के लिए किए गए वार्षिक प्रावधान 1788.97.करोड़ की राशि में से अकेले कोटा ज़िले को 27.45 करोड़ रु. का आवंटन किया हैं। उन्होंने बताया कि कोटा प्रकरण में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ हुईं मीटिंग में भी व्यक्त की गई चिन्ता पर उन्होंनेअपने मंत्रालय की रिपोर्ट से लोकसभा अध्यक्ष को अवगत करवाया है।