हाइलाइट्स:
- इंडिया गेट के आसपास CAA के खिलाफ प्रदर्शन और नए साल पर आने वाले लोगों के चलते भीड़ बढ़ गई
- ऐसे में कुछ मेट्रो स्टेशनों के गेट बंद करने पड़े थे जो कि अब खोल दिए गए हैं
- भीड़ की वजह से दिल्ली में दिनभर वाहनों की रफ्तार धीमी रही
नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार: नए साल के मौके पर भारी भीड़ के चलते कुछ मेट्रो स्टेशनों के एंट्री और एग्जिट गेट बंद कर दिए गए थे जो कि अब खोल दिए गए हैं। इनमें केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, प्रगति मैदान, खान मार्केट और मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन शामिल थे। प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन पर एंट्री रुकने के बाद बाहर भारी भीड़ जमा हो गई। बताया जा रहा है कि इंडिया गेट पर प्रदर्शन तो चल ही रहा था साथ ही नया साल मनाने भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचने लगे। ऐसे में इन मेट्रो स्टेशनों के गेट बंद करने पड़े थे। अभी तक सड़कों पर जाम से राहत नहीं मिली है।
प्रदर्शनकारियों के साथ-साथ नया साल मनाने के लिए इंडिया गेट पर आम लोगों के उमड़ने से भारी भीड़ जमा हो गई। इस वजह से आसपास के इलाकों में वाहनों की रफ्तार भी धीमी हो गई। इंडिया गेट के पास भारी भीड़ देखने को मिल रही है। ऐसे में लोग अगर ऑटो लेने की कोशिश कर रहे हैं तो उनसे मनमाना किराया मांगा जा रहा है।
कई जगह सड़कों पर जाम
नए साल के मौके पर लोग घर से बाहर निकलकर सेलिब्रेट कर रहे हैं। ऐसे में कई जगह पर जाम की स्थिति पैदा हो गई है। बारापूला फ्लाइओवर पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया है। इसके अलावा मथुरा रोड पर भी जाम की स्थिति है। दिन में बड़ी संख्या में लोग चिड़ियाघर पहुंच रहे थे। इंडिया गेट के आसपास सड़कों पर भी लंबा ट्रैफिक जाम है।