न्यू हैदरपुर बादली मोड़ मेट्रो स्टेशन पर बनेगा DMRC का सबसे ऊंचा प्लैटफॉर्म

न्यू हैदरपुर बादली मोड़ मेट्रो स्टेशन पर बनेगा DMRC का सबसे ऊंचा प्लैटफॉर्म

DMRC's highest platform to be built at New Hyderpur Badli Mor Metro Station
नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो विस्तार के चतुर्थ चरण में डीएमआरसी ने सबसे ऊंचा प्लैटफॉर्म बनाने का लक्ष्य रखा है। यह प्लैटफॉर्म मजेंटा लाइन पर आने वाले न्यू हैदरपुर बादली मोड़ मेट्रो स्टेशन पर बनेगा। अधिकारियों ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी। अधिकारियों का कहना है कि निर्माण कार्य पूरा होने के बाद न्यू हैदरपुर बादली मोड़ मेट्रो स्टेशन की ऊंचाई 23।5 मीटर हो जाएगी, जो पिंक लाइन के मयूर विहार फेज वन मेट्रो स्टेशन (22 मीटर) से ऊंचा होगा।

गोरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मार्च में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की एक बैठक में दिल्ली मेट्रो के प्रस्तावित चतुर्थ चरण के छह गलियारों में से 3 को मंजूरी मिल गई थी। हैदर बादली मोड़ पर शिलान्यास के साथ सोमवार को दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण के निर्माण कार्य की शुरुआत हुई। इसके साथ ही जनकपुरी- आरके आश्रम गलियारे पर दसवें मेट्रो स्टेशन के लिए पिलर निर्माण कार्य भी प्रारंभ हुआ।सरकार के अनुसार मुकुंदपुर-मौजपुर, आर के आश्रम-जनकपुरी पश्चिम और एयरो सिटी-तुगलकाबाद गलियारे को मंत्रिमंडल से मंजूरी मिली थी। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने इसी साल जनवरी में दिल्ली मेट्रो के 103।94 किलोमीटर लंबी चौथे चरण की परियोजना पर अमल करने का आदेश दिया था। इसके लिए संबंधित प्राधिकारियों को इस परियोजना का निर्माण शुरू करने के निर्देश दिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *