देश में कड़ाके की ठंड, उत्तर प्रदेश के कानपुर में 0° पहुंचा तापमान

देश में कड़ाके की ठंड, उत्तर प्रदेश के कानपुर में 0° पहुंचा तापमान

हाइलाइट्स:

  • पूरे देश में पड़ रही कड़ाके की ठंड, टूटे रेकॉर्ड
  • यूपी के कानपुर में 0 डिग्री पर लुढ़का पारा
  • अलाव जलाकर ठंड से बचाव कर रहे हैं लोग

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार:  देश के कई हिस्सों में पारा लुढ़कने से जनजीवन प्रभावित रहा। कई सालों का रेकॉर्ड सोमवार को टूट गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि फिलहाल ऐसी ठंड ही रहने वाली है। कानपुर में जहां पारा 0 डिग्री पहुंच गया वहीं दिल्ली में भी पिछले 118 साल का रेकॉर्ड टूट गया।

मौसम विभाग का अनुमान है कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में ठंड बनी रहेगी। पंजाब के लुधियाना में कड़ाके की ठंग और बर्फीली हवाएं चलने के कारण मंगलवार सुबह जनजीवन प्रभावित रहा। वहीं, बीती रात कानपुर का तापमान 0 डिग्री रहा। कोहरे के कारण विजिबिलिटी घटने से राजस्थान और कानपुर में सड़क दुर्घटनाओं में कई लोगों की जान भी चली गई।

अलाव का सहारा

लुधियाना के एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि ठंड की वजह से काम करना मुश्किल हो गया है और लोग आग के किनारे बैठकर खुद को गर्म रख रहे हैं। बता दें कि लुधियाना में मंगलवार को 4.1 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। वहीं, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित आस-पास के इलाके में शीतलहर और कड़ाके की ठंड पड़ना जारी है। नए साल में हल्की बूंदाबांदी की संभावना बन रही है। मंगलवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, अभी ठंड से राहत मिलती नहीं दिख रही है। एक और दो जनवरी को बारिश की संभावना बन रही है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *