- घर में संग्राम
बिग बॉस के घर में संग्राम के साथ रूठने और मनाने का दौर जारी है। वहीं घर में काम को लेकर सबसे ज्यादा लड़ाई होती रहती हैं और शो के होस्ट सलमान खान इस जह से घरवालों की क्लास लगाते रहते हैं। हालांकि, इस वीक सलमान खान घर वालों की कामचोरी से इतना गुस्सा हो गए कि उन्होंने घर में जाकर फैसला किया। इतना ही नहीं, सलमान खान घर में घुसे और उन्होंने सफाई करना शुरू कर दिया। सलमान के इस रिएक्शन को देखकर वैसे घरवाले एक्टर को सॉरी बोल रहे थे.
लेकिन सलमान ने गुस्से में काम करना शुरू कर दिया। कलर्स की ओर से जारी किए वीडियो में दिख रहा है कि सलमान खान घर में घुसते हैं और सफाई करना शुरू कर देते हैं। इस दौरान सलमान खान सफाई करते हैं और किचन में बर्तन साफ करते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं, सलमान खान टॉयलेट भी साफ करते नजर आ रहे हैं। अब अपकमिंग एपिसोड में दिखेगा कि सलमान घर में कैसे काम करने पहुंच जाते हैं। हालांकि, वीडियो के कैप्शन में कलर्स ने लिखा है कि घरवालों की कामचोरी की वजह से सलमान खान ने सफाई करने का फैसला किया है।