सत्यकेतन समाचार: पुणे के मिलिट्री इंजीनियरिंग कॉलेज में एक हादसे के दौरान दो सैनिकों की मौत जबकि पांच सैनिक घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब सैनिक अभ्यास कर रहे थे। इस दौरान सस्पेंशन ब्रिज क्षतिग्रस्त हो गया और हादसे में 2 जवानों की मौत हो गई। हालांकि, सेना की ओर से घटना की पुष्टि नहीं की गई है।
फिलहाल इस घटना में और ज्यादा जानकारी का इंतजार है। बता दें, मिलिट्री इंजीनयरिंग कॉलेज सेना का एक प्रीमियर इंस्टीट्यूट है जहां पर सेना की इंजीनियरिंग कोर के ऑफिसर्स और जवानों को कई तरह की ट्रेनिंग दी जाती है। ऑफिसर्स को कॉम्बेट इंजीनियरिंग के अलावा मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस, बॉर्डर रोड्स इंजीनियरिंग सर्विसेज के बारे में भी बताया जाता है।