प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की जन्म दिवस के उपलक्ष में उत्तरी दिल्ली नगर निगम की पूर्व स्टैंडिंग कमेटी की अध्यक्षा श्रीमती वीणा विरमानी ने कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर श्री अवतार सिंह , स्टैंडिंग कमेटी चेयरमैन श्री जयप्रकाश, आयुक्त श्रीमति वर्षा जोशी एवं डी.सी आकृति सागर मौजूद रहे ।
कार्यक्रम का उद्देश्य था कि लोगों को जागरूक किया जाए कि रोज़मर्रा की ज़िंदगी में प्लास्टिक का प्रयोग कम करें एवं कार्यक्रम का आयोजन श्रीमति विरमानी द्वारा चालित एन.जी.ओ आस्था वेलफेयर सोसाइटी किया गया जिसमें लोगों को कपड़े के बैग बांटे गए ।
तक़रीबन 2000 लोगों को संबोधित करते हुए उत्तरी दिल्ली नगर निगम की आयुक्त ने सभी को शपथ दिलवाई कि वह प्लास्टिक का प्रयोग कम से कम करेंगे और पर्यावरण को स्वच्छ रखने में नॉर्थMCD की मदद करेंगे, श्रीमती जोशी ने यह आश्वासन दिया कि वे अपने कार्यकाल में हर संभव प्रयास करेंगी की प्लास्टिक का प्रयोग कम से कम हो ।
महापौर श्री अवतार सिंह जी ने कहा कि प्लास्टिक के प्रयोग को कम करने हेतु वह हर क़दम उठाएंगे और स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन श्री जयप्रकाश जी ने कहा कि लोगों को अपना वातावरण स्वच्छ रखना चाहिए ।
श्रीमती विरमानी जी ने कहा कि प्लास्टिक की समस्या दिल्ली में बहुत बड़ी है, जब वह चेयरमैन थी तो उन्होंने देखा की सबसे बड़ी सम्सया है वन टाइम न्यूज़ प्लास्टिक । भलस्वा में कचड़े का पहाड़ बन चुका है परंतु उसे बढ़ने से हमें रोकना है । श्रीमती विरमानी ने कहा कि प्लास्टिक के इस प्रयोग से धरा वायु और जल तीनों प्रदूषित होते हैं और हम सबको मिल के जय प्रण करना चाहिए कि हम प्लास्टिक का प्रयोग कम कर अपनी धरा को स्वच्छ रखेंगे ।