
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के सपनों वाली अटल भूजल योजना को लॉन्च किया। इस योजना के अंतर्गत सात राज्यों के 8350 गांव लाभान्वित होंगे।
केंद्र सरकार ने इस योजना के लिए 6000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। जिसमें से 3000 करोड़ रुपये वर्ल्ड बैंक और 3000 करोड़ रुपये सरकार देगी। शुरुआती चरण में इसे देश के सात राज्यों में लॉन्च किया गया है। बाद में इसका दायरा अन्य राज्यों में भी बढ़ाया जाएगा।
ग्राउंड वॉटर बढ़ाने का काम करेगी अटल भूजल योजना
अटल जल योजना उन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देगी जहां ग्राउंड वॉटर बहुत नीचे है। जल शक्ति मंत्रालय के अंतर्गत काम करने वाली यह योजना पानी को जमीन से बाहर निकालने की गति को कम करने और जमीन में पानी के स्तर को बढ़ाने के लिए काम करेगी।
पहले चरण में इन राज्यों में लागू होगी अटल भूजल योजना
अटल भूजल योजना से महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात इन सात राज्यों के भूजल का उठाने में बहुत मदद मिलेगी। इन सात राज्यों के 78 जिलों में 8,300 से ज्यादा ग्राम पंचायतों में भूजल की स्थिति बहुत ही चिंताजनक है। जल स्तर में सुधार के लिए सरकार जागरूकता अभियान भी चलाएगी।
न्यू इंडिया को जल संकट से निपटने के लिए तैयार करना है: पीएम मोदी
मोदी ने कहा कि चुनाव से पहले जब हमने पानी के लिए समर्पित जब हमने जल शक्ति मंत्रालय की बात की थी तो कुछ लोगों को लगा कि कैसा वादा है। लेकिन बहुत कम लोगों ने इस बात पर गौर किया कि क्यों इसकी जरूरत थी। न्यू इंडिया को हमें जल संकट की हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार करना है। इसके लिए हम पांच स्तर पर एक साथ काम कर रहे हैं।