CAA: जामा मस्जिद के बाहर नारे बाजी, कई मेट्रो स्टेशन बंद

CAA: जामा मस्जिद के बाहर नारे बाजी, कई मेट्रो स्टेशन बंद

 

 

जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन करते लोग

नई दिल्ली, सत्यकेतन डिजिटल। नागरिकता कानून में हुए संशोधन (Citizenship Amendment Act) राजधानी दिल्ली में CAA के खिलाफ शुक्रवार को भी विरोध प्रदर्शन जारी है. जुमे की नमाज के बाद जामा मस्जिद के बाहर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने CAA के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. इस दौरान यहां पर भीम आर्मी के नेता चंद्रशेखर भी मौजूद रहे और नारेबाजी की. चंद्रशेखर ने यहां पर संविधान की तस्वीर लहराई.

जामा मस्जिद पर प्रदर्शन करते हुए

दिल्‍ली (Delhi) के जामा मस्जिद (Jama Masjid) में जुमे की नमाज पढ़ने के लिए इकट्ठा हुए लोगों ने यहां दोपहर 1 बजे से विरोध-प्रदर्शन करना शुरू कर कर दिया। जामा मस्जिद के गेट संख्‍या 1 के पास बड़ी भारी संख्‍या में लोग इकट्ठा हो गए और नारेबाजी करने लगे। इस दौरान यहां भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद भी यहां पहुंच गए, जिसके बाद यहां भीड़ ने और नारेबाजी करनी शुरू कर दी। चंद्रशेखर अपने हाथ में भारत का संविधान लिए हुए थे।

  •  ममता बनर्जी की पीएम मोदी से अपील, वापस लें CAA और NRC

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए कहा कि ये हार और जीत की बात नहीं है, बल्कि ये देश के हित के लिए है। इसलिए सीएए और एनआरसी को वापस लें।

  •   CAA Delhi Protest Live: जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के पास RAF तैनात

दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ भारी विरोध प्रदर्शन के बीच जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के पास रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) तैनात किया गया है।

 

  •   CAA Protest Delhi: मेट्रो की ये स्टेशन बंद

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC)ने जानकारी दी है कि जफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर और जामिया मिल्लिया इस्लामिया के प्रवेश और निकास द्वार बंद हैं। इन स्टेशनों पर ट्रेनें नहीं रुकेंगी।

  • उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर बवाल, मेरठ में लाठीचार्ज

उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर जमकर हंगामा हो रहा है। फीरोजाबाद में नमाज अदा कर रहे लौट रहे लोगों ने नालबंद पुलिस चौकी में आग लगा दी। कई वाहनों में भी आगजनी की गई। पुलिस के वाहनों में तोड़फोड़ कर दी गई। वहीं मेरठ में भी कोतवाली थाने के सामने नमाज करके लौट रहे लोगों ने प्रदर्शन और नारेबाजी शुरू कर दी। देखते ही देखते लोगों ने तोड़फोड़ भी शुरु कर दी। पुलिस को लोगों को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा।

  •   किसी को भी कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए

कालबुर्गी में एडीजीपी आलोक कुमार ने कहा कि एहतियाती उपायों के तहत, स्थानीय पुलिस को सहायता देने के लिए कुछ वरिष्ठ अधिकारियों को कर्नाटक के विभिन्न हिस्सों में भेजा गया है। नमाज पढ़ने पर कोई प्रतिबंध नहीं है, लेकिन किसी को भी कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए। चौकसी बढ़ा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *