नई दिल्ली, सत्यकेतन डिजिटल। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ बीते रविवार को जामिया नगर में हुए हिंसक प्रदर्शन और फिर सीलमपुर में हुए प्रदर्शन के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है। लाल किला इलाके में धारा 144 लागू होने के बावजूद प्रदर्शन करने पहुंची भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली पुलिस ने करीब 700 लोगों को मौके से हिरासत में ले लिया है। दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बवाना के राजीव गांधी स्टेडियम में अस्थायी जेल बनाई गई है। प्रदर्शनकारियों को बसों में भरकर यहां लाया जा रहा है।
