नई दिल्ली, सत्यकेतन डिजिटल। दिल्ली में सर्दी के मौसम ने अभी दस्तक दी ही है। इस मौसम में अकसर लोग सुबह के समय में अपने घरों से बाहर नहीं निकलते। जिसके चलते चोरी के मामले ज्यादा होने शुरू हो जाते है। ऐसा ही एक मामला निरंकारी कॉलोनी का सामने आया है। जहां चोरों ने मंगलवार को देर रात मेडिकल स्टोर को निशाना बनाकर गल्ले में रखी नकदी अन्य सामान चुरा लिया।
चोरों ने दुकान का शटर तोड़ कर वारदात को अंजाम दिया। मेडिकल स्टोर के मालिक सुधीर गोयल ने बताया कि मंगलवार रात को वह अपनी दुकान बंद कर अपने घर चला गया। दुकान के आसपास के लोगों ने करीब छ: बजे उसे फोन पर सूचना दी कि दुकान का शटर टूटा हुआ है। उन्होंने मौके पर पहुंच कर देखा तो पाया कि दुकान का शटर उपर उठा हुआ था। दुकान खोलने पर पता चला कि गल्ले में रखी नकदी रेजगारी और अन्य सामान गायब था। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है।

दिकान से लगभग 15 हजार कैश, फेसवॉश अन्य सामान के साथ गल्ले में रखा एक पुराना पर्स रखा था जिसमें कीमती पुराने नोट और कुछ दस्तावेज भी थे। जो सभी चोर अपने साथ ले गए।