नई दिल्ली, सत्यकेतन डिजिटल। दिल्ली के धीरपुर गांव में गुरूवार को बाबा साहेब एकता मंच ने विश्वरत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरम्भ दीप प्रज्वलित कर बाबा साहेब को श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया गया। इसके साथ ही समाज के मेघावी छात्र-छात्राओं को बाबा साहेब एकता मंच की ओर से निशुल्क स्टेशनरी दि गई। कार्यक्रम में मूल निवासी समाज के अलग-अलग हिस्सों से सबंधित प्रबुद्ध लोगों ने हिस्सा लिया। जिनमें डाक्टर, वकील, अध्यापक, भूतपूर्व सैनिक, दिल्ली पुलिस के अधिकारी, व्यापारी, प्रसार भारती के प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए।
इस अवसर पर बाबा साहेब एकता मंच के प्रवक्ता ने बताया कि यह मंच पूरे वर्ष छात्र-छात्राओं की सहायता के लिए भिन्न प्रकार के कार्य कर रहा है। मंच का ऐसा प्रयास है कि प्रत्येक बालक की सोच डॉ. भीमराव अम्बेडकर जैसी बने ताकि समाज में समानता, समता, बंघुत्व की भावना बना रहे।