नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। ‘आखिर कब तक देश में निर्भया और डॉ. प्रियंका रेड्डी जैसे अमानवीय कृत्य होते रहेंगे। हमारा सरकार और सभी पार्टियों से निवेदन है कि वे एक साथ मिलकर ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले दरिंदो के खिलाफ कठोर कानून बनाकर तुरंत सजा देने का प्रावधान करें।’ रिठाला विधानसभा से भाजपा नेता सुनील मित्तल ने डॉ. प्रियंका रेड्डी को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित कैंडल मार्च में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं।
रिठाला विधानसभा के रोहिणी सेक्टर-11 में बृहस्पतिवार शाम को सुनील मित्तल के नेतृत्व में सैंकड़ों लोगों ने मिलकर शंकर चौक से गणेश चौक तक डॉ. प्रियंका रेड्डी के हत्यारों को फांसी देने की मांग करते हुए कैंडल मार्च निकाला। मार्च में बच्चों से लेकर बूढ़ों तक और युवाओं से लेकर महिलाओं तक सैंकड़ों लोगों ने भाग लिया। मार्च गणेश चौक पर समाप्त हुआ। वहां सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखा। इसके बाद सभी ने डॉ. रेड्डी के हत्यारों को तुरंत फांसी देने की मांग की।