नई दिल्लीः म्यूचुअल फंड में पैसा लगाने की सलाह आजकल कई लोग दे रहे हैं. कहा जाता है कि म्यूचुअल फंड में पैसा लगाने के जरिए आपके पैसे की तेजी से ग्रोथ होती है. हालांकि कई बार हम कुछ ऐसी गलतियां कर जाते हैं जो आपके म्यूचुअल फंड के रिटर्न पर नेगेटिव असर डाल सकती हैं. लिहाजा हम यहां बता रहे हैं कि कैसे आप म्यूचुअल फंड में पैसा लगाते समय सावधान रहें और गलतियां न करें.
बिना होमवर्क के अधूरी जानकारी के आधार पर निवेश
अगर आपको म्यूचुअल फंड में पैसा लगाने के विषय में जानकारी नहीं है तो इसकी पूरी रिसर्च कर लें और उसके बाद ही इसमें पैसा लगाएं. बस एक बात का ध्यान रखें कि बिना जानकारी के खुद या सिर्फ दोस्तों की सलाह से म्यूचुअल फंड में पैसा लगाना सही नहीं है.
सिर्फ रिटर्न न देखें, खर्चों पर भी दें ध्यान
निवेश का फैसला सिर्फ ये देखकर कि फलां एसआईपी ने एक साल में ज्यादा रिटर्न दिया है, नहीं लें तो बेहतर है.
रिस्क फैक्टर को ध्यान में रखें
म्यूचुअल फंड में पैसा लगाते समय सबसे पहले इसके जोखिम या रिस्क फैक्टर को भी ध्यान से जांच लें. सिर्फ रिटर्न के आधार पर इसमें पैसा न लगाएं.