नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस व असम पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में असम से गिरफ्तार किए गए इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया आइएसआइएस के बांग्लादेश मॉड्यूल से प्रभावित तीनों संदिग्ध आतंकियों लुइत जमील जमान, मुकादिर इस्लाम व रंजीत इस्लाम दिल्ली में रह रहे आइएसआइएस प्रभावित कुछ युवकों के संपर्क में थे। उन्हें पूछताछ के लिए दस दिन के रिमांड पर लिया गया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के सूत्रों के अनुसार, तीनों दिल्ली के जिन युवाओं के संपर्क में थे उनकी पहचान कर ली गई है। ये युवक जाफराबाद के रहने वाले हैं। इससे पहले चार साल पूर्व जाफराबाद इलाके से ही आइएसआइएस के कुछ संदिग्ध गिरफ्तार किए गए थे।
आतंकियों ने असम में रास मेले में हमले की साजिश एक महीने पहले रची थी। ये लोग कई वाट्सएप ग्रुप व कई ऐसी एप से जुड़े थे, जिन्हें डीकोड करना एजेंसियों के लिए बहुत मुश्किल हो सकता है। बम बनाने के लिए ये आइएसआइएस की वेबसाइट का इस्तेमाल करते थे। यहां पर बता दें कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने असम पुलिस के साथ मिलकर असम के ग्वालपाड़ा से इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया से प्रभावित तीन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनकी योजना रास मेला में बड़ा हमला करने की थी। असम में धमाका करने के बाद इन्होंने दिल्ली में बड़ा हमला करने की साजिश रची थी। सभी संदिग्ध असम के रहने वाले हैं।