दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं. अपने कैंपेन में सबसे आगे चल रही सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने 18 नवंबर से मेगा कैंपेन शुरू कर दिया है। इसी के साथ-साथ पार्टी के हाई कमान ने अपने सभी विधायकों से अपने क्षेत्रों में जनसंवाद करने को कहा है। इसके साथ ही दिल्ली में 14 हजार बूथों पर जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जो क्षेत्रियों विधायकों के नेतृत्व में किए जाएंगे। यह मेगा कैंपेन 18 नवंबर से 24 दिसंबर तक चलाया जाएगा। उसके बाद ही दिल्ली की 70 विधानसभाओं में टिकट बांटने का सिलसिला दिसंबर से शुरू किया जाएगा।
चुनावों के मद्देनजर ही आदर्श नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक पवन शर्मा ने भी अपनी भागदौड़ शुरू कर दी है।
विधायक पवन शर्मा की इस सप्ताह की दौड़
- मंगलवार को आदर्श नगर रामगृह गावं के निवासियों के साथ जनसवांद किया। जिसमें क्षेत्रीय निवासियों द्वारा बताई गई समस्या पर अधिकारीयों को निर्देश देकर उनका निवारण किया।
- बुधवार को आदर्श नगर विधानसभा के अंतर्गत सराय पीपलथला एक्सटेंशन में “जन-संवाद” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पवन शर्मा ने अपने और सरकार के पांच सालों में किए कार्यों से अवगत करवाया।
- वीरवार को गांधी विहार में निवासियों के साथ जनसंवाद किया। और दिल्ली सरकार के ए-ब्लॉक जहाँगीर पूरी में सर्वोदय कन्या विद्यालय नंबर-2 में वार्षिक दिन में मौजूद रहे।
- शुक्रवार को A-ब्लॉक, जहांगीरपुरी आम जनता से विचार-विमर्श किया व आवश्यक मुद्दों पर जन-संवाद किया। इसके साथ ही विधायक पवन शर्मा लगातार क्षेत्र के सभी बूथों पर लोगों से मिल रहें है।