जम्मू , सत्यकेतन समाचार: योग गुरु बाबा रामदेव के जम्मू-कश्मीर में 1007 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव राज्य प्रशासन की ओर से खारिज कर दिया गया है। करीब दो साल पहले बाबा रामदेव ने अपने पतंजलि उत्पादों की सांबा जिले में फैक्ट्री लगाने का प्रस्ताव रखा था। उस समय भाजपा-पीडीपी सरकार में तत्कालीन उद्योग मंत्री चंद्र प्रकाश गंगा ने इस प्रस्ताव को हरी झंडी दी और बिना जमीन की कीमत लिए चिन्हित स्थान पर फैक्ट्री लगाने का काम भी शुरू हो गया।
करीब एक साल तक जमीन को समतल करने का काम जारी रहा, लेकिन सरकार गिरने के बाद मामला ठंडे बस्ते में चला गया। अब जम्मू-कश्मीर के चीफ सेक्रेटरी बीवीआर सुब्रहमण्यम की अध्यक्षता वाली कमेटी ने बाबा रामदेव की कंपनी की ओर से रखी शर्तो को मानने से इनकार करते हुए फैक्ट्री लगाने का उनका प्रस्ताव खारिज कर दिया है।
उद्योग विभाग के विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, बाबा रामदेव की कंपनी ने सांबा जिले में बड़ी ब्राह्माणा के निकट मीन चाढ़का में 1300 कनाल जमीन देने की मांग की थी। भाजपा के वरिष्ठ नेता व तत्कालीन उद्योग मंत्री चंद्र प्रकाश गंगा का परिवार वर्षो से बाबा रामदेव की कंपनी के साथ काम कर रहा है। गंगा के भाई पतंजलि उत्पादों के डिस्ट्रीब्यूटर भी हैं और गंगा का प्रयास था कि पतंजलि उत्पादों की फैक्ट्री यहां लगाई जाए।
सूत्रों के अनुसार, उद्योग विभाग से मंजूरी के बाद यह प्रस्ताव अपेक्स प्रोजेक्ट क्लीयरेंस कमेटी के पास गया। मौजूदा समय में जम्मू-कश्मीर के चीफ सेक्रेटरी इस कमेटी के अध्यक्ष हैं और उन्होंने बाबा रामदेव की कंपनी के प्रस्ताव पर गौर करने के बाद उसे खारिज कर दिया।