पानी रे पानी तेरा रंग कैसा, भाजपा उतरी सड़कों पे

पानी रे पानी तेरा रंग कैसा, भाजपा उतरी सड़कों पे

नई दिल्ली, बलदेव सिंह: जैसे जैसे चुनाव का समय नज़दीक आ रहा है राजधानी का माहौल गर्माता जा रहा। राजनीतिक पार्टियों ने एक-दूसरे पर तंज कसना शुरू कर दिया। गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के घर के पास प्रदर्शन किया इन नेताओं के हाथों में पानी के सैंपल थे। हाल ही में बीआईएस की एक रिपोर्ट जारी हुई थी। इसके अनुसार भारत के 21 प्रमुख शहरों में से दिल्ली में पेयजल की स्थिति सर्वाधिक असुरक्षित थी। रिपोर्ट आने के बाद से बीजेपी दिल्ली सरकार पर निशाना साध रही है।

प्रदर्शन करने वालों में बीजेपी नेता और विधायक विजेंद्र गुप्ता सबसे आगे थे। गुप्ता और बीजेपी के समर्थक हाथों में पानी के सैंपल और बैनर लेकर पहुंचे। बैनर पर लिखा था, ‘दिल्ली को जो पिला रहे हो जहरीला पानी, मुख्यमंत्री जी जरा आप भी चखो उसका स्वाद।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *