नई दिल्ली: मुखर्जी नगर में दिन पर दिन बिगडते माहौल की वजह से स्थानीय लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि लगभग रोजाना देर रात को कारों में सवार हुड़दंगी लड़कों का काफिला यहां से गलियां देते हुए गुजरता है। ये शोर शराबा, गाली गलौज और कमेंट बाजी करते हैं।
लोगों का आरोप है कि इस संबंध में मुखर्जी नगर थाने में और सीनियर अफसरों को कई बार शिकायतें दीं गई हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में रोजाना ही ऐसे हालातों से यहां के लोगों को जूझना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने खुद इस समस्या से निपटने के लिए एकजुट होकर मंगलवार देर रात डॉ. मुखर्जी नगर आरडब्ल्यूए सहित दर्जनों लोगों ने कारों के काफिले आते ही मोबाइल से वीडियो बनाई।
जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के आते ही स्थानीय लोगों ने आरोपी लड़कों के बारे में बताया कि कारों की छतों पर बैठकर लड़के शराब के नशे में हूटिंग कर रहे थे। अधिकतर कारों में हूटर व सायरन लगे थे। ये महिलाओं और लड़कियों पर भद्दे कमेंट करते हैं। सीटी बजाते हैं। पुलिस ने कार्यवाई करते हुए 7 लड़कों को पकड़ा है और 4 कारें जब्त की हैं। जिनमें एक स्कॉर्पियो, सेंट्रो, स्विफ्ट और वर्ना कार शामिल हैं।