भारत में लोगों के लिए रोजी रोटी और ईंधन का साधन गोबर के उपले अब अमेरिका तक जा पहुंचे हैं। क्योंकि इन उपलों को पैक करके अमेरिका की एक ग्रोसरी शॉप में बेचा जा रहा है। समर हलर्नकार नामक एक शख्स ने अपने ट्विटर पर पोस्ट की है जिसके बाद से यह फ़ोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। ट्वीट में लिखा गया है कि ये पैकेट समर के कजिन को अमेरिकी राज्य न्यू जर्सी में एक किराने के स्टोर पर दिखा था। पैकेट पर कीमत लिखी हुई थी 2.99 अमेरिकी डॉलर यानी तकरीबन 200 से 210 रुपये, साथ में लिखा था भारत का उत्पाद और केवल धार्मिक उद्देश्य के लिए, खाने के लिए नहीं।
पैकेट में गाय के 10 उपले हैं और साथ ही लिखा है कि ये भारत का प्रोडक्ट है। हलर्नकार ने अपने ट्वीट में एक सवाल भी किया उन्होंने पूछा क्या ये देसी गाय के हैं या फिर कहीं और की गाय के उपले हैं? इस पर लोगों ने तरह-तरह के जवाब दिए हैं। ई-कॉमर्स वेबसाइट पर इन दिनों गाय के उपले बेचे जा रहे हैं। जैसे कि फ्लिपकार्ट और अमेजन पर यह बिक रहे हैं। यह तो हम सबको ही पता है कि ऑनलाइन गाय के उपले बेचे जाते हैं। लेकिन अमेरिका में उपलों का बिकना कोई आम बात नहीं है