सोशल मीडिया को टक्कर देने आया “डब्लूटी”: सोशल

सोशल मीडिया को टक्कर देने आया “डब्लूटी”: सोशल

नई दिल्ली: फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया को टक्कर देने के लिए अब ‘डब्लूटी: सोशल’ आ गया है। इसमें खास बात यह होगी कि वो अपना खर्च विकिपीडिया की ही तरह चंदे से चलाएगा, विज्ञापन से नहीं। विकिपीडिया किसी भी विषय पर जानकारी एकत्रित करने के लिए दुनिया की सबसे लोकप्रिय वेबसाइट है। विकिपीडिया के सह-संस्थापक जिमी वेल्स ने आगे बताया कि उनका सीधा मुकाबला फेसबुक से होगा। ‘डब्लूटी: सोशल’ पर लोग अपने विचार साझा कर सकते हैं। वेल्स के मुताबिक वर्तमान में सोशल मीडिया पर घटिया सामग्री परोसी जा रही है। इससे यूजर्स का कुछ भला नहीं होने वाला केवल न इन कंपनियों की जेबे भर रहीं हैं।

  •   अपना खर्च चलाएगा चंदे से

‘डब्लूटी: सोशल’ सही मायनों में सोशल नेटवर्किंग पर केंद्रित होगा। ‘डब्लूटी: सोशल’ की वेबसाइट पर सोशल नेटवर्किंग की आड़ में फेक न्यूज़ के बढ़ते खतरे पर चिंता जताई गई है। फेक न्यूज़ इस्तेमाल केवल लोगों में भ्रम फैलाकर अपना काम निकालने के लिए किया जा रहा है। ‘डब्लूटी: सोशल’ के मुताबिक वो इन सबसे अलग होना चाहता है। ‘डब्लूटी: सोशल’ ये वादा करता है कि आपका डेटा कभी किसी कंपनी को बेचा नहीं जाएगा। यूजर्स को अपने पेज पर किसी भी तरह का विज्ञापन नहीं दिखेगा। ‘डब्लूटी: सोशल’ पूरी तरह से उदारता से चंदा देने वालों पर निर्भर है।

आपकी गोपनीयता बनाए रखते हुए ‘डब्लूटी: सोशल’ आपको किसी भी गलत पोस्ट को ठीक करने, उसकी जानकारी दुरुस्त करने की भी स्वतंत्रता देता है। आपको किसी तरह का कंटेट परोसा जा रहा है यह भी आपकी पसंद पर निर्भर करता है। ‘डब्लूटी: सोशल’ की शुरुआत एक समाचारों पर आधारित प्लेटफॉर्म विकिट्रिब्यून के नाम से हुई थी। इस वेबसाइट में कम्युनिटी फैक्टचैकिंग की मदद से खबरों की विश्वसनीयता बनाई रखी जाती थी। अब यही वेबसाइट एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के रुप में आ रही है। ‘डब्लूटी: सोशल’ पर रजिस्टर करना पूरी तरह से मुफ्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *