रिलीज हुई शाहरुख की लाडो सुहाना खान की पहली फिल्म

रिलीज हुई शाहरुख की लाडो सुहाना खान की पहली फिल्म

सुहाना खान (Suhana Khan) की डेब्यू फिल्म हुई रिलीज

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की डेब्यू फिल्म ‘द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू (The Grey Part Of Blue)’ रिलीज हो गई है। बीते दिनों से शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान के एक्ट‍िंग डेब्यू की चर्चा जोरों पर थी। अब आखिरकार सुुुहाना ने अपना एक्ट‍िंग डेब्यू कर ही लिया।

सुहाना खान की इस शॉर्ट फिल्म ने आते ही धमाल मचा दिया है। इस शॉर्ट फिल्म में सुहाना खान की एक्टिंग स्किल्स की खूब तारीफ भी हो रही है। सुहाना खान की फिल्म रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गई है, फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी सराहा भी जा रहा है।  सुहाना खान (Suhana Khan First Film) की पहली फिल्म का वीडियो भी इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा है, इस वीडियो को उनके फैन क्लब ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है।

शॉर्ट फिल्म ‘द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू (The Grey Part of Blue)’ रिलीज हो चुकी है। जिसके साथ शाहरुख की लाडो सुहाना खान (Suhana Khan) एक्टिंग की दुनिया में कदम रख चुकी हैं।

यह फिल्म इंग्लिश भाषा में है, शॉर्ट फिल्म ‘द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू’ को थियोडर गिमेनो ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में सुहाना के अपोजिट रोबिन गोनेला लीड रोल में नजर आ रहे हैं।

आपको बता दें कि सुहाना एक्टिंग की दुनिया में ही अपना करियर बनाना चाहती हैं। इसलिए वह इन दिनों न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में अपने स्किल्स को शार्प करने के लिए हायर एजुकेशन ले रही हैं। आए दिन उनकी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *