नई दिल्ली (सत्यकेतन समाचार)। फीस बढ़ोतरी के खिलाफ आंदोलन कर रहे जेएनयू (जेएनयू) छात्रों का कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने समर्थन किया है। आजाद ने कहा कि 300 फीसदी फीस बढ़ाने का कोई मतलब नहीं है। इस पूरे विवाद के हल के लिए एचरआरडी मंत्रालय की ओर से बनाई कमेटी को खारिज करते हुए गुलाम नबी आजाद ने कहा कि ऐसी किसी कमेटी का कोई मतलब नहीं है।
एचआरडी मंत्रालय ने यूजीसी के पूर्व चेयरमैन वीएस चौहान की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की है। यह कमेटी छात्रों और जेएनयू प्रशासन से बात करके हल निकालने की कोशिश करेगी। जेएनयू छात्र सोमवार को फीस बढ़ोतरी के खिलाफ संसद भवन तक पैदल मार्च निकाल रहे हैं। पुलिस ने छात्रों के मार्च को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।