संगीत की दुनिया के जाने माने कलाकार शेखर रवजियानी ने एक लग्जरी होटल में तीन उबले अंडे खाए थे, जिसके बाद उन्हें 1672 रुपये का बिल मिला जिसको देखकर वो चकित हो गए। क्योंकि 3 अंडो की कीमत 1672 रुपये बहुत ज्यादा थी।
उसके बाद रवजियानी ने बिल की फ़ोटो के साथ लिखते हुए ट्वीट किया तीन उबले अंडो के लिए 1672 रूपये जो कि काफी महंगा भोजन है। इस ट्वीट ने कई ट्विटर युजर्स को अभिनेता राहुल बोस की याद दिला दी जिनको चंडीगढ़ के एक होटल में 2 केलों के लिए 442 रुपये चुकाने पड़े थे।
बिल के अनुसार तीन उबले अंडों की कीमत 1350 रुपये, सर्विस चार्ज 67.50 रुपये और राज्य जीएसटी 127.58 रुपये और केंद्रीय जीएसटी 127.58 रुपये है। इसके जवाब में एक ट्विटर यूज़र ने लिखा, ऐसा लगता है कि मुर्गी को उस होटल से केला खिलाया गया जहां राहुल बोस रुके थे।
कुछ कमेन्ट करने वाले लोगों ने होटल का बचाव करते हुए लिखा कि उपभोक्ता भोजन की बजाय माहौल और सेवा के लिए भुगतान करते हैं। वहीं कुछ ने कहा कि रवजियानी यदि पैसे बचाना चाहते हैं तो उन्हें रेहड़ी पटरीवालों को बढ़ावा देना चाहिए। वहीं कुछ लोगों ने लिखा होटल वालों के साथ सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।