केके मोदी के निधन के बाद डॉ. बीना मोदी ने संभाला मोदी एंटरप्राइजेज

केके मोदी के निधन के बाद डॉ. बीना मोदी ने संभाला मोदी एंटरप्राइजेज

           डॉ बीना मोदी

सत्यकेतन समाचार: श्री केके मोदी के अचानक निधन के बाद गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया लिमिटेड और इंडोफिल इंडस्ट्रीज लिमिटेड दोनों कंपनियों के बोर्ड ने सर्वसम्मति से डॉ. बीना मोदी के नाम पर रेजॉल्यूशन पास किया है। उन्हें तत्काल प्रभाव से गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया लिमिटेड का प्रेसिडेंट एवं मैनेजिंग डायरेक्टर और इंडोफिल इंडस्ट्रीज लिमिटेड का चेयरपर्सन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर चुना गया है। डॉ बीना मोदी ने मोदी एंटरप्राइजेज के नए चेयरपर्सन के रूप में भी जिम्मेदारी संभाली है।

डॉ. बीना मोदी इससे पहले गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया लिमिटेड की बोर्ड सदस्य रही हैं और कंपनी की सीएसआर कमेटी का भी हिस्सा रही हैं। सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता एवं व्यक्तिगत उत्साह ने सीएसआर कार्यक्रमों को समूह के मूल्यों के अनुरूप आगे बढ़ाने में मदद की।

पद संभालने के बाद डॉ. बीना मोदी ने कहा, “इस जिम्मेदारी को पाकर मैं सम्मानित अनुभव कर रही हूं और मेरा सतत प्रयास रहेगा कि अपने पति के सपनों को जीवित रखूं। केके ने अपने पिता राय बहादुर गुजरमल मोदी की विरासत को आगे बढ़ाया और मेरा मानना है कि अब यह हम सब की जिम्मेदारी व कर्तव्य है कि उनके लक्ष्य, दर्शन एवं मूल्यों को अपने विकास एवं सफलता के मार्ग के पथ प्रदर्शक की तरह मानते हुए आगे बढ़ें। इसमें कोई संदेह नहीं कि उनके अद्वितीय लक्ष्य बहुत जटिल हैं, लेकिन परिवार के सदस्य और समूह की कंपनियों के प्रबंधन उन लक्ष्यों तक पहुंचने के लिए प्रतिबद्ध हैं।“

एक सफल उद्यमी के तौर पर डॉ. बीना मोदी ने स्वयं कई सफल कारोबार स्थापित किए हैं। उनका बीना फैशंस एक ग्लोबल उद्यम है; और साथ ही ईगो स्पेशियलिटी रेस्टोरेंट चेन, दसांज सलून और बीकन ट्रैवल्स भी उनके कुछ प्रतिष्ठित उद्यम हैं। उनके कारोबार 1.5 अरब डॉलर के मोदी एंटरप्राइजेज की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। डॉ. बीना मोदी को वुमन इकोनॉमिक फोरम द्वारा ‘वुमन ऑफ द डेकेड इन बिजनेस एंड लीडरशिप 2018’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है और साथ ही 2019 का प्रतिष्ठित अचीवर्स अवार्ड भी मिला है। प्रेम अहलूवालिया की लिखी पुस्तक ‘इंडियाज मोस्ट पावरफुल वुमन’ में भी डॉ. बीना मोदी को स्थान मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *