
नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के अंतर्गत आने वाले थाना मुखर्जी नगर की टीम संत निरंकारी मिशन के सहयोग से इंदिरा विकास कॉलोनी में जरूरतमंद लोगों को निशुल्क खाना वितरित कर रहा है। लॉकडाउन के दौरान लोगों के कामकाज पूरी तरीके से बंद है लोगों को आर्थिक दिक्कतें भी आ रही हैं ऐसे में किसी को भी भूखे ना रहना पड़े इसी मंशा से लोगों को निशुल्क भोजन वितरण किया जा रहा है.
लिंक पर क्लिक कर देखें पूरी वीडियो
https://www.youtube.com/watch?v=oRhsj6nHDh4
इस मौके पर शनिवार को थाना मुखर्जी नगर SHO ने भी खुद से लोगों को खाना वितरित किया। और उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के चलते दिल्ली में लॉकडाउन लगाया गया जिसके कारण रोज कमाने और रोज खाने वाले लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसी को देखते हुए निरंकारी मिशन द्वारा रोज मुखर्जी नगर थाने के अंतर्गत आने वाले इंदिरा विकास कॉलोनी में सुबह और शाम का खाना दिया जा रहा है जिसमें करीब 600 लोगों के लिए खाना आता है।