Railway Update: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, 9 मई से रद्द रहेंगी यह सभी ट्रेनें

Railway Update: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, 9 मई से रद्द रहेंगी यह सभी ट्रेनें

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। अगर आप भी आगामी कुछ दिनों में एक राज्य से दूसरे राज्य की यात्रा करने वाले हैं, तो सफर शुरू करने से पहले ध्यान दें. कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप पर नियंत्रण पाने के लिए सभी राज्यों में एक बार फिर लॉकडाउन की परिस्थति हो गई है. महाराष्ट्र के बाद दिल्ली, यूपी, केरल, राजस्थान, पंजाब समेत कई राज्यों में लॉकडाउन की अवधि बढ़ा भी दी गयी है. जिसके चलते कई मुख्य ट्रेनों को भी रद्द करना पड़ा.

दरअसल, अचानक से कई राज्यों में तालाबंदी के फैसले से भारतीय रेलवे काफी प्रभावित हुआ है. नतीजतन, पश्चिम रेलवे ने आगामी 9 मई से 16 मई की सभी ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. रेलवे अधिकरियों का कहना है कि, कई जगहों पर हाल ही में लॉकडाउन लगने से पैसेंजर्स की गिनती में भारी कटौती हुई है. जिसके चलते यह निर्णय लिया गया है. मालूम हो कि, रद्द की हुई मुख्य ट्रेनों की सूची में गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र समेत कई गंतव्यों की ट्रेनें शामिल हैं.

यहाँ देखें कौन कौन सी ट्रैन होगी कैंसिल!

बता दें, बुग्गी कैंसलेशन की सूचना पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने दी है. साथ ही उन्होंने कहा है कि, जो भी रेल यात्री हैं वो सफर पे निकलने से पहले अपने ट्रेन और गंतव्य की जानकारी हासिल कर लें. ऐसा इसलिए, क्यूंकि इसके अलावा भी और ट्रेनों के रद्द होने की सम्भावना हो सकती है. फिलहाल, 9 मई से रद्द रहेंगी यह ट्रेनें।