Another Crisis: कोरोना के साथ बेरोज़गारी ने तोड़ा रिकॉर्ड, दिल्ली तीसरे नंबर पर

Another Crisis: कोरोना के साथ बेरोज़गारी ने तोड़ा रिकॉर्ड, दिल्ली तीसरे नंबर पर

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। देश में कोरोना महामारी पर नियंत्रण पाने के लिए लगाए गए तालाबंदी से एक फिर बेरोज़गारी आसमान छूती दिख रही है. ध्यान देने वाली बात यह है कि, काम- कारोबार, व्यापार, उद्योग और बड़े बड़े मीलों से तैयार दिल्ली शहर को बेरोज़गारी में तीसरे नंबर पर दर्ज किया गया है.

दरअसल, कोरोना सर्वव्यापी रोग के मद्देनज़र देशभर में एक बार फिर से लॉकडाउन लगाने की स्थिति पैदा हो गई है. और लॉकडाउन गाइडलाइन्स का पहला नियम ही घर पर रहना और गैर ज़रूरी गतिविधियों पर रोक लगाना है. जिसके चलते, आज भारत राष्ट्र में फिर से बेरोज़गारी ने पैर पसार लिया है. सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी के अनुसार, फिलहाल सबसे ज़्यादा अनएमप्लॉयमेंट वाला राज्य, हरयाणा है. जहाँ पर करीब 35 प्रतिशत बेरोज़गारी हो गई है.

उसके बाद आता है राजस्थान राज्य, जहाँ पर लगभग 28 फीसदी लोगों को अनएमप्लॉएड होता देखा जा रहा है. उसके बाद आती है दिल वालों की नगरी, दिल्ली जहाँ पर अभी तकरीबन 27.3 फ़ीसद बेरोज़गारी का दर पहुंच चुका है. बता दें, यह डेटा केवल पिछले चार महीनों के अनुसार पेश किया गया है. यही नहीं, अगर ऐसी ही परिस्थिति आगे भी बनी रहती है तो एक एक कर भारत के अन्य राज्यों से भी बेरोज़गारी और भुखमरी जैसी ख़बरें आने लगेंगी।

यहाँ सवाल यह उठता है कि, क्या कोरोना संकट के टलने के बाद सरकार की कोई नीति इस मुद्दे के लिए भी तैयार की गई है या नहीं?