
नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। दिल्ली में कोरोना महामारी की बदहालत को देखते हुए तालाबंदी लगा दिया गया है. ऐसे में केवल आवश्यक सेवाओं और गतिविधियों को ही छूट दी गई है. साथ ही अच्छी खबर यह है कि, स्व नियोजित व्यापारियों को भी दिल्ली सरकार ने राहत देने का फैसला किया है.
दरअसल, दिल्ली में कोरोना संक्रमित रोग के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र, दिल्ली सरकार ने राजधानी में पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी. जिसकी अवधि अब बढ़कर 3 मई के भोर 5 बजे तक कर दी गई है. जिस दौरान अब ज़रूरी गतिविधियों के अलावा सेल्फ एम्प्लॉयड सेवाएं भी सामान्यतौर से संचालित रहने वाली है. जिनमे मुख्यरूप से किताबों की शॉप्स, प्लम्बर, एलेक्ट्रिशन्स, कुरियर सेवा और ए.सी, कूलर, पंखे की दुकानें शामिल हैं. दिल्ली सरकार ने बीते रविवार ऐलान कर सूचना दी कि, विद्यार्थोयों के लिए किताबें और गर्मी के दिनों में कूलर-पंखे की दुकानों की गिनती भी आवश्यक सामानों में होगी।
यह भी पढ़ें; Delhi Curfew E-Pass: क्या पहले के कर्फ्यू इ-पास अब भी मान्य होंगे ?
इन्हें सुचारूरूप से चलाने के लिए करना होगा यह ज़रूरी काम
दिल्ली में उपर्युक्त सूचीबद्ध की गई सामानों की दुकानों को चलाने के लिए, व्यापारियों को कर्फ्यू इ-पास बनवाना अनिवार्य है. बिना इ-पास बनवाए, दुकानें चलाने पर पूर्ण पाबंदी रहने वाली है. साथ ही, उन सभी को कोरोना गाइडलाइन्स का भी पालन करना है जैसे कि, मास्क लगाना, 2 गज की शारीरिक दुरी बनाना और सैनिटाईज़िंग करना।
यह भी पढ़ें; Delhi Under Curfew: जानें शादी में शामिल होने के लिए E-Pass के लिए कैसे करें आवेदन