
नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। कोरोना महामारी से जूंझ रहे विश्व में, एक और अन्य त्रासदा हो गई. दरअसल, भारत और चीन राष्ट्र को मिलाने वाली सड़क पर मौजूद सुमना-2 के समीप ग्लेशियर टूट गया. हादसे में 8 की मौत और 6 के गंभीर होने की सूचना मिली है.
बताया जा रहा है कि, भारी बारिश और बर्फबारी के पड़ने से उत्तराखंड के चमोली जिले से लगे इनर लाईन पर बसे सुमना-2 के करीब ग्लेशियर टूट गया। सूचना मिलते ही, घटना स्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन टीम को रवाना कर दिया गया था. साथ ही, जिला प्रशासन और बीआरओ के उच्च अधिकारी लगातार संपर्क कर मामले की जानकारी हासिल कर रहे हैं. हालांकि, भारी बर्फ की वजह से निम्न स्थान पर पहुंचने में कुछ वक़्त लग गया. लेकिन अब तक रेस्क्यू टीम बिना हार माने करीब 384 फंसे लोगों को सही सलामंत निकालने में सफल रही. वहीँ अब तक 8 लोगों के शव और 6 लोगों को गंभीर हालत में पाया गया है.
रेस्क्यू ऑपरेशन और अन्य पड़ताल जारी है
ख़बरों के अनुसार, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने घटना की जानकारी मिलने पर हाईअलर्ट का आदेश जारी कर दिया है. उन्होंने घोषणा कर कहा कि, पहाड़-नदी किनारे स्थित सभी कस्बों और शहरों में हाईअलर्ट बरकरार रहना चाहिए। हादसे वाला स्थान असल में जोशीमठ से लगभग 94 किलोमीटर आगे, क्यू गाड वैली के बिलकुल निकट पड़ता है. इससे तकरीबन 3 किलोमीटर आगे चल के आर्मी कैंप है, जो फ़िलहाल सुरक्षित है.
उत्तराखंड सरकार ने बताया कि, ग्लेशियर टूटने की पूरी घटना को गृह मंत्री अमित शाह ने काफी संजीदगी से लिया है. उन्होंने यह भी कहा कि, गृह मंत्री ने पूर्णरूप से सहायता प्रदान करने का ऐलान कर आईटीबीपी टीम को तैनात रहने का आदेश दिया है. फिलहाल, भारतीय सेनाओं ने रेस्क्यू अभियान जारी रखा है और लगातार मामले की जाँच पड़ताल में जुटी हैं.