
नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। नहीं थम रहे कोरोना संक्रमण रोग के प्रभाव, हर घंटे कोरोना संक्रमितों और मरीज़ों के आकड़े भारी मात्रा से बढ़ते जा रहे हैं. भारत राज्य की तमाम सरकार अपने अपने क्षेत्र में सख्ताई का रुख अपना रही है. इसी बीच खबर आ रही है कि, झारखंड राज्य सरकार ने भी की संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा।
दरअसल, कोरोना महामारी के ग्राफ में तेज़ी से इज़ाफ़ा होता देख मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 20 अप्रैल को मुख्य सचिव सुखदेव सिंह समेत अन्य दिग्गज अधिकारीयों संग बैठक की. बैठक ख़त्म होने के बाद, झारखंड के सीएम् हेमंत सोरेन ने ऐलान किया कि, “कोरोना के प्रभाव को कम करने के उद्देश्य से राज्य में 22 अप्रैल से 29 अप्रैल तक पूर्ण तालाबंदी रहेगा।”
बता दें, तालाबंदी के दौरान केवल आवश्यक सेवाओं के लिए ही आवा-जाहि की अनुमति है.