
नई दिल्ली, नवीन कुमार। वीकेंड लॉकडाउन में लोगों की मदद करने के लिए नॉर्थ वेस्ट इलाके के थाना मुखर्जी नगर स्टाफ ने एक 86 वर्षीय महिला आशा कोहली को दवाइयां उपलब्ध कराई और 24 वर्षीय छात्र अपाम को खाना उपलब्ध कराया है। थाना मुखर्जी नगर की टीम इस दौरान लगातार लोगों की सेवा करने लिए प्रयासरत है।
कोरोना की दूसरी लहर से इस समय पूरा भारत जूझ रहा है। राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना संक्रमितों के मामलों में वृद्घि देखने को मिल रही है। तो वहीं इस विपरीत परिस्थितियों में दिल्ली पुलिस भी लोगों की सेवा और जागरूक करने में पिछे नहीं है। वीकेंड लॉकडाउन में लोगों की मदद करने के लिए थाना मुखर्जी नगर स्टाफ ने एक 86 वर्षीय महिला आशा कोहली को दवाइयां उपलब्ध कराई और 24 वर्षीय छात्र अपाम को खाना उपलब्ध कराया है।
यह भी पढ़ें :- मुखर्जी नगर थाना पुलिस ने दो कुख्यात लुटेरों को 24 घंटें में किया गिरफ्तार
आपको बता दें कि शनिवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 24,375 नए मामले सामने आए। एक दिन में सबसे ज्यादा संक्रमित मिलने का ये अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसी तरह बीते 24 घंटे में 167 लोगों ने कोरोना से जान भी गंवाई. ये भी अब तक का मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है।