नई दिल्ली सत्यकेतन समाचार: टीवी पर ‘नागिन’ (Nagin) सीरियल से शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय (Moni Roy) तो इन दिनों बॉलीवुड का रुख कर चुकी हैं. लेकिन एकता कपूर (Ekta Kapoor) का यह सीरियल सुपरहिट हो चुका है. इस सीरियल के अब तक 3 सीजन काफी हिट रहे हैं और अब एकता इसका चौथा सीजन भी ला रही हैं. ऐसे में इस सीरियल का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस इस बात को लेकर काफी एक्साइटेड हैं कि आखिर इस बार नागिन कौन होगा.

कलर्स और एकता कपूर ने सीरियल ‘नागिन 4’ का नया प्रोमो शेयर किया है. नए प्रोमों में टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) नागिन के रूप में नजर आ रही हैं. खुद जैस्मिन ने भी यह प्रोमो शेयर करते हुए लिखा है कि कई लोग उनसे पूछ रहे थे कि आखिर वह टीवी पर कब वापसी कर रही हैं. तो अब वह नागिन बनी नजर आएंगी. प्रोमो की शुरुआत जैस्मिन की जहरीली आंखों से होती है उसके बाद उनका चेहरा दिखाया जाता है. इस प्रोमो को शेयर करते हुए एकता ने लिखा, ‘नागिन की दुनिया में तुम्हारा स्वागत है जैस्मिन.. नागिन भाग्य का जहरीला खेल’.