बिहार के अररिया में दर्दनाक हादसा, 6 बच्चे जिंदा जले

बिहार के अररिया में दर्दनाक हादसा, 6 बच्चे जिंदा जले

six children burnt alive in Bihar Araria
प्रतिकात्मक चित्र

six children burnt alive in Bihar Araria। गर्मी और लू भरी हवा चलने से पिछले कुछ ही घंटों में कई जगहों से आग लगने जैसे वारदात सामने आ रहे हैं। अभी बिहार के अररिया जिले से आग लगने से जुडी रोंगटे खड़े कर देनी वाली खबर आई है. भुट्टा सेकते वक़्त उड़ी चिंगारी से 6 बच्चे जिंदा जल के ख़ाक हो गए.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, जानकारी के मुताबिक, मंगलवार के दोपहर करीब एक बजे अररिया जिले के कबैया गांव में फूस के बने घर में कुछ बच्चे छीप कर भुट्टा पका रहे थे. अचानक से हवा का झोका इतनी तेज़ आया कि, एक चिंगारी उड़ कर फूस में जा अटकी। थोड़ी ही देर में देखते देखते आग की लपट इतनी तेज़ हो गई कि बच्चों को भागने का मौका ही नहीं मिल पाया। हालांकि, बच्चों की आवाज़े सुन कर कुछ लोग भाग कर आए लेकिन जब तक वे पहुंचते, बच्चे जल चुके थे.

गाँव के लोगों के अनुसार, आग में जलने वाले भाई बहन सहित कुल 6 नाबालिग बच्चे थे. ग्रामीणों ने जलने वाले बच्चों की पृष्टि, मंजूर नामक व्यक्ति के बेटे दिलवर ( 6 वर्षीय), मतीन के बेटे अली हसन (5 वर्षीय), तनवीर के बेटे खुसनिहार(5 वर्षीय), फारूक के बेटे बरकस (4 वर्षीय) और युनुश के बेटे अशरफ ( 5 वर्षीय) और बेटी गुलनाज( 3 वर्षीय) के रूप में की है.

कबैया गांव में रहने वाले लोगों का कहना है कि, उन्हें इस बात की बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी कि उस फूस के घर में बच्चे आग से समन्धित किसी गतिविधि को अंजाम दे रहे थे. शोर सुनकर अफरातफरी में जब तक हम पहुंचे, तब तक बहुत देर हो चुकी थी. फिलहाल, आगे के विवरण की प्रतीक्षा है।