नई दिल्ली, रितेशु सेन। जर्मनी के एक युवक ने दावा किया है कि, वह एक नकली “एलोन मस्क” क्रिप्टो घोटाले का मुहरा बन गया. जिसके चलते उसको 560,000 डॉलरों की हानि झेलनी पड़ी. बुनियादी तौर पर, इंटरनेट के माध्यम से किसी स्कैमर ने एलोन मस्क की शख़्सियत का इस्तेमाल कर लोगों से ठगी की है.
क्या है पूरा मसला?
असल में, जर्मनी के कोलोन शहर में रहने वाले एक व्यक्ति (जिनका नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है) का कहना है कि, कुछ दिनों पहले एलोन मस्क के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के ज़रिए एक ट्वीट आया था. जिसमे साफ़ तौर पर यह लिखा था, ” मै अपने सभी फॉलोवर्स को डबल बिटकॉइन दूंगा जैसे, अगर कोई मुझे 0.1 बिटकॉइन भेजेगा तो मै उसे 0.2 वापिस करूँगा। और ऐसा केवल अगले 30 मिनट तक के लिए किया जाएगा।” इसके साथ ही उस ट्वीट में बिटकॉइन शेयर करने के लिए एड्रेस और लिंक भी दिया गया था.
बता दें, बिटकॉइन का मतलब उस वर्चुअल करंसी से होता है जिसका कोई भौतिक रूप नहीं होता है. दूसरे शब्दों में कहें तो, बिटकॉइन वो ऑनलाइन मुद्रा होती है जिसे न ही तो देखा जा सकता और न ही छुआ जा सकता, लेकिन इसकी वैल्यू ठीक हमारे हाथ में रखे नोटों की तरह होती है जिससे आप कुछ भी खरीद-बेच सकते हैं.

उस जर्मन के व्यक्ति ने एलोन की उस ट्वीट का स्कीनशॉट साँझा कर कहा कि, मुझे लगा कि वह बिलकुल वास्तविक है। लेकिन मुझे यह सब स्कैम तब लगने लगा जब समय आधे घंटे से अधिक हो गया और सामने से कोई पैसा नहीं आया। इसपर उस युवक ने कहा कि, मैंने एलोन मस्क समझ कर किसी अजनबी के हाथ अपने 560,000 डॉलर के बिटकॉइन दे दिए.
वो तो क्या, ऐसे स्कैमर्स का शिकार कोई भी बड़ी आसानी से हो जाता क्योंकि मस्क हर आये दिन अपने official हैंडल पर बिटकॉइन, क्रिप्टोकरेंसी और बाज़ार को लेकर उत्साह शेयर करते रहते हैं. स्कैमर्स इस तरह की उत्साह भरी पोस्ट की नक़ल कर मासूम लोगों से ठगी करने की कोशिश करते हैं. बीते मंगलवार वेबसाइट की और से 0.1 और 20 बिटकॉइन के बीच दोहरी मात्रा की पेशकश की, जिसका वास्तव में एलोन मस्क से कुछ लेना देना नहीं था.
अनुमान लगाया जा रहा है कि. इस तरह के घोटाले करने के लिए स्कैमर्स या तो अकाउंट हैकिंग करते हैं या फिर किसी का official अकाउंट दिखाने के लिए उसी तरह का कोई फ़र्ज़ी अकाउंट डिज़ाइन कर प्रयोग में लाते हैं. क्रिप्टोक्यूरेंसी स्कैम से जुड़ा यह मामला अब तक के सबसे बड़े घोटालों में से एक हैं. पर यह इस तरह का कोई पहला घोटाला नहीं था.
इससे पहले, वर्ष 2019 में भी स्कैमर्स ने दुनिया भर के क्रिप्टो व्यापारियों से लगभग $ 4.6 बिलियन की ठगी की थी. यही नहीं जुलाई 2020 में, हैकर्स ने इसी तरह के प्रत्यय का सहारा लेते हुए बिल गेट्स, बराक ओबामा, जेफ बेजोस, किम कार्दशियन सहित कई अन्य लोगों के ट्विटर हैंडल से स्कैम को अंजाम देने की पूरी कोशिश की थी.