डॉ. अरविन्द कुमार त्यागी ने अखिल भारतीय प्राकृतिक चिकित्सा परिषद के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

डॉ. अरविन्द कुमार त्यागी ने अखिल भारतीय प्राकृतिक चिकित्सा परिषद के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। डॉ. अरविन्द कुमार त्यागी ने अखिल भारतीय प्राकृतिक चिकित्सा परिषद के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया। डॉ. अरविन्द त्यागी ने अपने इस्तीफे में कहा कि कई वर्षों से परिषद में दिल्ली राज्य के अध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा गया व कार्यालय में काम काज सुचारू रूप से चल सके उसकी देख रेख की जिम्मेदारी भी दी गई थी। उन्होंने कहा कि
मुझे गर्व है कि सभी दायित्वों व जिम्मदारियों पूरी निष्ठा और ईमानदारी के निभाया।

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। डॉ. अरविन्द कुमार त्यागी ने अखिल भारतीय प्राकृतिक चिकित्सा परिषद के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया। डॉ. अरविन्द त्यागी ने अपने इस्तीफे में कहा कि कई वर्षों से परिषद में दिल्ली राज्य के अध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा गया व कार्यालय में काम काज सुचारू रूप से चल सके उसकी देख रेख की जिम्मेदारी भी दी गई थी। उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि सभी दायित्वों व जिम्मदारियों पूरी निष्ठा और ईमानदारी के निभाया।

उन्होंने बताया कि जब कार्यालय ही नहीं बचा तो मैं देख रेख किस की करूँगा, छात्र- छात्राएं निधि परिसर में घुस भी नहीं पाते। मैं उनसे कैसे कहूँ कि मैं कुछ भी करवाने या कहने में असमर्थ हूँ और जब कुछ करने को बचा ही नहीं तो झूट माट का दिल्ली राज्य के अध्यक्ष बना रहूं, मुझे न्यायसंगत नहीं लगता, स्वयं को बड़ा अपमानित महसूस करता हूँ इसलिए मैं अखिल भारतीय प्राकृतिक चिकित्सा परिषद के सभी पदों एवं दायित्वों से मुक्त होना चाहता हूँ और आपसे अनुरोध करता हूँ कि मेरा त्यागपत्र स्वीकार करें।

मैं परिषद के सदस्य के रूप हर प्रकार से यथासंभव सहयोग व समर्थन का वचन देता हूँ। भविष्य में यदि आपको या किसी अन्य पदाधिकारी को मेरी जरूरत हो तो मैं सदैव की भांति तन, मन, धन से तैयार रहूंगा।